स्टील से भरे ट्रक को बदमासो ने हथियारों के बल पर लुटा

नरेला से स्टील से भरे ट्रक को बदमासो ने हथियारों के बल पर लुटा
मालिक ने कई बार किये पुलिस 100 नम्बर पर फ़ोन 
पुलिस कंट्रोल रूम में फोन ना पीक करने पर खुद ढूंढने निकले मालिक ट्रक को 
बदमाश ट्रक को लूट कर सोनीपत की तरफ भागे 
ट्रक में लगा था GPS 
ट्रक मालिक ने किया ट्रक कर दूर तक पीछा
ट्रक को सोनीपत में पकड़ा
पब्लिक ने बदमासो की खूब की धुनाई 
3 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में 
पुलिस मामले की जांच में जुटी


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...