• साउथ दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी तीन शातिर लुटेरे पुलिस गिरफ्त में।
• लुटेरों के पास से पुलिस ने 5 चोरी की स्कूटी, 2 मोटरसाइकिल, 1 देसी रिवाल्वर और दो जिंदा कारतूस , 6 मोबाइल बरामद की हैं।
साउथ दिल्ली पुलिस ने तीन शातिर स्नैचर लुटेरों को गिरफ्त में लिया है। 14/10/19 सिरी किला शाहपुर जाट रोड दिल्ली पेट्रोलिंग के समय पेट्रोलिंग पुलिस स्टाफ ने दो युवकों को मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट आते देखा, जिसके बाद पुलिस ने उन युवकों को रुकने का संकेत दिया जिसको देखकर युवकों ने मोटरसाइकिल नहीं रोकी वह भागने का प्रयास किया। पुलिस ने यह देख तुरंत युवकों को अपनी हिरासत में लिया जिसके बाद मोटरसाइकिल के दस्तावेज दिखाने को कहा। जो की युवक दिखाने में असमर्थ रहे इसके बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल की तफ्तीश की तो पता लगा की मोटरसाइकिल चोरी की है।
पुलिस ने दोनों युवकों को अपनी हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की जिसके बाद युवकों ने बताया कि वह अपने एक अन्य साथी से मिलने डीडीए पार्क शाहपुर जाट रोड में जा रहे थे। पुलिस ने तुरंत अपनी टीम के पुलिसकर्मियों को पार्क में भेजकर तीसरे युवक को भी अपनी हिरासत में लिया। तीसरे युवक के पास से एक देसी रिवाल्वर व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
तीनों युवकों की पहचान 1. चमन उम्र 23 निवासी संगम विहार दिल्ली तहरी 10 वारदातों में शामिल, 2. विशाल शर्मा निवासी सुधीर एनक्लेव नियर पुलिस चौकी, राम पार्क ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश 9 वारदातों में शामिल, 3. सौरभ नाग निवासी शाहपुर जाट दिल्ली पहले दो वारदातों में शामिल, के रूप में हुई है।
यह तीनों स्नैचिंग लूट की वारदात को अंजाम देते थे इन तीनों युवकों ने बताया हाल ही में यह जेल से छूट के आए हैं और इन्होंने लूट चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। पुलिस ने अपनी हिरासत में देखें पूछताछ कर रही है। इन चोरों के पास पांच स्कूटी, दो मोटरसाइकिल, एक देसी रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस, 6 मोबाइल, बरामद किए गए।