शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के अन्तर्गत आज शाम तकरीबन 8 बजे के आस पास स्विंग ट्रस्ट में झोला टूटा

शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के अन्तर्गत आज शाम तकरीबन 8 बजे के आस पास स्विंग ट्रस्ट में झोला टूट गया जिससे लोगो को चोट आई परंतुबेक बड़ा हादसा टला। 



झूला मैनुअल था जिसके चलके जियादा लोगो को चोट नहीं आई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो देखा यह झूला स्विंग ट्रस्ट ने यह लगवाया है। झूले पर झूल ट्रस्ट के बच्चे और अध्यापक थे, हादसा होने के पश्चात 14 लोगो को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। 


सभी लोग खतरे से बाहर हैं परन्तु पुलिस ने ट्रस्ट के ऊपर कारवाही करी, क्योंकि ट्रस्ट ने ऐसा कोई सम्मेलन करने की पुलिस से परमीशन नहीं ली। एक तरह से अवैध तौर पर ये झूला चलित था। झूला स्थल पर कोई भी बाहर का व्यक्ति मौजूद नहीं था ये सिर्फ ट्रस्ट वाली के लिए था।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...