• साउथ दिल्ली स्पेशल स्टाफ ने दिल्ली के सक्रिय लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले थक थक गैंग के सक्रिय लुटेरे को अपनी हिरासत में लिया।
• पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की ठंडक बैंक का क्षेत्रीय लुटेरा व चोर आर्य समाज पार्क मदन कई दिल्ली में आ रहा है जिसके बाद पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में लिया।
• गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लुटेरे के पास से ₹550000 और एक स्कूटी बरामद करी।
थक थक गए दिल्ली में लूट चोरी की वारदातों में बहुत सक्रिय गैंग रही है। नई दिल्ली साउथ दिल्ली के अलावा यह गैंग पूरी दिल्ली में लूट चोरी की वारदातों को अंजाम देती रहती है।
इस गैंग का टारगेट वाहन होते हैं वाहनों से सामान चोरी करना वह वाहन ड्राइवर का ध्यान भटका कर उसे लूटना इन का मेन उद्देश्य रहता है।
पुलिस ने लुटेरे को अपनी गिरफ्त में लिया जिसके बाद पूछताछ करने पर लुटेरों की पहचान करण उम्र 22 थक थक गैंग का एक सक्रिय लुटेरे के रूप में हुई है।
करण कई लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है पुलिस ने कर्ण के पास से 550000 और स्कूटी बरामद की है। गाड़ी के शीशे को तोड़कर गाड़ी में से कीमती सामान चुराना वह गाड़ी के चालक का ध्यान भटका कर उसको लूटना आदि वारदातें इसमें शामिल है।
पुलिस अपनी हिरासत में लेकर करंट से पूछताछ कर रही है पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद किन-किन वारदातों को अंजाम दिया है करण और उसके साथियों ने और साथ ही थक गए इनके अन्य लुटेरे भी गिरफ्त में आ सकते हैं।