रफ़्तार मोतरसाइकिल पेट्रोलिंग ने रफ़्तार दिखा, स्नैचर को किया गिरफतार

रफ़्तार मोतरसाइकिल पेट्रोलिंग ने रफ़्तार दिखा, स्नैचर को किया गिरफतार
दल्ली के रोहिणी डिस्ट्रिक के यूवा निश्चल से शक्ति स्कूल सेक्टर 3 से एक युवक का फोन स्नैचं कर फरार हो गया तत्काल पीड़ित ने पुलिस को सौंप आदि और स्नैचर का हुलिया बताया किसके बाद पुलिस ने एक बाइक सवार को गिरफतार किया जिसकी पहचान ललित उम्र 26 निवासी रोहिणी के रूप में हुई तलाशी के बाद ललित के पास से लूट का फोन बरामद किया गया। पूछताछ के बाद पता लगा ललित पहले भी 15 लूट और स्नेचिंग की वारदातो में शामिल रहा है और पहले चल रहे 4 मुकदमों ने ललित शामिल पाया गया है।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...