पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान, हत्यारा भी हुआ गिरफ्तार।
दिल्ली शाहदरा डिस्टिक के गांधीनगर क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने एसडीएम पार्क में कुछ युवकों को देखा। जो स्नैचिंग और लूट की वारदात को अंजाम देते थे।
जिसके बाद संदिग्ध युवकों की तलाशी लेने पर एक देसी कट्टा साथ ही एक जिंदा कारतूस उनके पास से बरामद हुआ।
पुलिस ने चारों युवकों को अपनी हिरासत में लिया, जिसके बाद यह चारों युवक कई आपराधिक मामलों में दोषी पाए गए।
लंबी पूछताछ करने पर चारों में से एक ने बताया कि 29/09/19 इन्होंने एक युवक की हत्या कर उसे यमुना खादर में फेंक दिया। उस हत्या में भी यह चारों शामिल थे। कई बार पूछताछ के बाद बताया की अमनदीप उम्र 19 को आपसी झगड़े के चलते मारा।