प्रियंका गांधी आज से फिर शुरू करेंगी अध्यक्ष चुनने की कवायद

प्रियंका गांधी आज से फिर शुरू करेंगी अध्यक्ष चुनने की कवायद



जिन 51 कमेटियों की घोषणा की गई है उसमें लगभग सभी पूर्वी यूपी से संबंधित हैं।


ज्योतिरादित्य सिंधिया के खुद को किनारे करने के बाद प्रियंका ने पूरे राज्य की बैठकें शुरू की हैं।


शुक्रवार को कानपुर के नेताओं को बुलाया गया है।


प्रियंका पार्टी से ऐसे चेहरों को छांट कर जिम्मेदारी सौंप रही हैं जो सक्रिय और लो प्रोफाइल हैं।


शेष 78 कमेटियों की घोषणा दिवाली के बाद होगी।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...