पहले मारी गोली, फिर शरीर और चेहरे को किया वार

कानपुर में पनकी के दमगड़ा गांव में दिनदहाड़े बुधवार को सगे भाइयों ने कॉलेज मालिक की नृशंस हत्या कर दी। पहले गोली मारी और फिर गड़ासे सिर व चेहरे पर कई वार किए। उनके साथ मौजूद रिश्तेदार को बंदूक पर तान मारने की धमकी दे वहां से भगा दिया। हत्या से गांव में हड़ककंप मच गया। सूचना पर एसएसपी समेत अलाधिकारी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। हत्यारोपियों के स्कूल से पुलिस ने बंदूक बरामद कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



गांव निवासी श्रवण कुमार पाल(धनगर) (55) का गांव किनारे राम अवतार स्मारक इंटर कॉलेज व माता विद्या डिग्री कॉलेज है। वहीं पर वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। पुलिस के मुताबिक श्रवण लालपुर, कानपुर देहत निवासी अपने साढ़ू अनिल के साथ दोपहर को प्रतापपुर में स्थित चौड़िया माता के मंदिर में स्कूटी से भंडारा खाने गए थे। करीब तीन बजे वह वापस लौट रहे थे। तभी गांव किनारे स्थित डीआर ओम प्रकाश पब्लिक स्कूल के सामने स्कूल के मालिक व पूर्व प्रधान के बेटे धर्मेंद्र व अमित ने श्रवण के सिर में गोली मार दी।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...