पगार ना मिलने पर मालिक की हत्या

ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, पगार ना मिलने पर मालिक की की थी हत्या।
स्वरूप नगर आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझा ली है , पगार ना मिलने पर नौकर ने किया मालिक का खून।
वारदात है, अमृत विहार दिल्ली की जहां एक नौकर अपने मालिक के लिए बनाता था खाना। लेकिन नहीं मिल रही थी छह-सात महीने से आभार सिर्फ 50 ₹100 देकर दिया जाता खर्चा 1 दिन शराब पीने के बाद नौकर ने मांगी मालिक से अगर मालिक के मना करने पर नौकर ने लोहे की रॉड से मालिक के सर पर वार कर दिया जिससे मालिक की मौत हो गई। मालिक की पहचान चंदन सिंह के रूप में और नौकर की पहचान संजू के रूप में हुई है पुलिस की पूछताछ जारी है।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...