No पार्किंग में खड़ी बाईक को ट्रैफीक पुलिस ने किया टो (उठाया) बाईक मालिक ने लगाया बाइक में आग
गुस्से में बाईक मालिक मुकेश जब बाईक लेने TP के पास पहुँचा पहले हुई ZO से बहस और उसके बाद कर दिया बाइक को आग के हवाले
बाईक मालिक को कहाँ था ट्रैफिक पुलिस ZO ने कहाँ NO पार्किंग जॉन में बाईक खड़े करने पर कटेगा चालान
ये वारदात आज सुबह करीब 10 बजे का है जो कि साउथ दिल्ली के साकेत इलाके का है
विजुअल डिटेल्स -- धूँ धूँ कर जलती बाईक, जले है बाईक की, वारदात वाले जगह की, प्रत्यक्षदर्शी और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (ZO) की बाईट
लोकेशन :- साकेत/दिल्ली
एंकर :- साउथ दिल्ली के साकेत इलाके की मंदिर मार्ग स्थित खोका मार्किट में ट्रैफिक पुलिस ने No पार्किंग जोन में खड़ी बाईक को टो पुष्प विहार ले गए। बाईक मालिक जब अपने बाईक को लेने पहुुँचा तो वहाँ मौजूद ट्रैफीक ऑफिसर ने बाईक का पेपर दिखाने को बोला, नही देेंने पर चालान भरने की बात कही जिसपर बाईक मालिक गुस्सा हो गया और अपने बाईक में आग लगा दिया। वहाँ मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत PCR और FIRE टेंडर को कॉल कर मामले की जानकारी दिया। जबतक मौके पर फायरकर्मी पहुँचे उससे पहले बाइक जलकर खाक हो गई। वारदात के बाद पुलिस ने बाईक मालिक को हिरासत में ले जांच में जुट गई है।
वीओ :- धूँ धूँ कर जलती बाईक को देखिए,,, इस बाईक को इसके मालिक ने ही आग के हवाले किया है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बाईक मालिक राकेश ने पहले वहाँ मौजूद सुरक्षाकर्मी से बहस बाजी के साथ गली गलौज करने लगा। सुरक्षाकर्मि ने बाईक मालिक की बतमीजी को बढ़ता देख तुरंत ट्रैफिक (ZO) पुलिस को इस मामले की जानकारी दी, ZO के आतें ही बाईक मालिक राकेश ने उनसे अपने बाईक को उठाने पर गुस्सा करने लगा जिस पर ZO ने No पार्किंग जोन में बाईक खड़ी करने के बदले जुर्माना भरने की बात कह गाड़ी का पेपर मांगा जिसके बाद आरोपी शख्स गाली गलौज के साथ हंगामा करते करते अपने बाईक में आग लगा दिया। जबतक फायरकर्मी मौके पर पहुँची बाईक जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी थी। वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस बाईक मालिक राकेश को हिरासत में लेकर थाने के गए।
बाईट :- याकूब, चश्मदीद
बाईट :- इलाके के ट्रैफिक ZO नेे बताया कि बाईक मालिक की बाईक साकेत इलाके की मंदिर मार्ग स्थित खोका मार्किट में No पार्किंग जोन में खड़ी थी जिसे हमने टो कर लाया था। ZO ने कहाँ बाईक मालिक सुरु से ही हमसे बतमीजी और गाली गलौज कर बात करने लगा समझाने पर की आपका चालान होगा तो गुस्से ने आकर बाईक को आग के हवाले कर दिया। वारदात के बाद हमने आरोपित बाईक मालिक को साकेत थाने पुलिस के हवाले कर दिया है जहाँ SHO ने कड़ी करवाई करने का भरोसा भी दिया है
बाईट :- राजेन्द्र गौड़, ASI, ट्रैफीक
बाईट :- आजकल दिल्ली में लोगो का गुस्सा सातवें से भी ऊपर आठवें आसमान रहता है जिसका खामियाजा इस तरह भुगतना पड़ता है। देखना है कि दिल्ली पुलिस अब इस बाईक मालिक के खिलाफ क्या करवाई करती है।