मंडी निदेशक की जांच में करोड़ों के निर्माण कामों में किया गया बड़ा खेल माल

ब्रेकिंग लखनऊ


मंडी निदेशक की जांच में करोड़ों के निर्माण कामों में किया गया बड़ा खेल माल


गोंडा बलरामपुर करनैलगंज में ठेकेदारों के सामने समर्पण हुए इंजीनियर 


ठेकेदार ने मनमानी तरीके से काम किया तो 15 करोड़ के काम में खटिया निर्माण


घटिया मैट्रियल का उपयोग किया गया और समय पर काम पूरा नहीं किया गया


बलरामपुर मंडी में निर्माण घटिया काम पूरा होते ही पहले ही बारिश में छत से पानी टपकना 


बलरामपुर मंडी में नाली चौक होना मंडी में गंदगी अव्यवस्था बल्कि बलरामपुर में 11 करोड़ का काम सैंक्शन हुआ था


करनैलगंज मंडी का भी यही हाल है तीन करोड़ 58 लाख का काम सेक्शन हुआ


काम की गुणवत्ता इतनी खराब है इतनी घटिया है अब मंडी डायरेक्टर ने कार्यवाही की है 


जब तक सभी काम ठीक नहीं कर लिए जाते हैं ठेकेदार के पेमेंट रोके जाएंगे 


इन कामों से संबंधित जितने भी अधिकारी और इंजीनियर है उनके भी वेतन रोके जाएंगे 


मुख्यमंत्री का विभाग होने के कारण मंडी डायरेक्टर एक्शन में


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...