मकान में लगी भीषण आग, 4 लोगो की जिंदा जलकर हुई मौत

*झांसी-बिग ब्रेकिंग*


मकान में लगी भीषण आग, 4 लोगो की जिंदा जलकर हुई मौत। 


एक ही परिवार के है चारो म्रतक , 1 गंभीर रूप से घायल , 4 लोगो को पड़ोस के लोगो ने सीढ़ी लगाकर बचाया । घर में बनी दुकान का शटर निकला पाया गया , घटना के समय घर के एक कमरे का दरवाजा भी था खुला । स्थानीय लोगो ने बताया बड़ी साजिश । सीपरी बाज़ार थाना क्षेत्र लहरगिर्द की घटना।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...