लेडी सिंघम के क्षेत्र लुटेरों के हौसले बुलंद, सरेआम दी पुलिस को चुनौती* 

*कानपुर ब्रेकिंग*


*लेडी सिंघम के क्षेत्र लुटेरों के हौसले बुलंद, सरेआम दी पुलिस को चुनौती* 


*घर के बाहर अधिवक्ता के साथ लूट*



*बाइक सवारो ने घर के बाहर से अधिवक्ता की चेन लूटी*


*कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में बर्रा 2 सब्जी मंडी निवासी चन्दशेखर तिवारी (एडवोकेट) की  बाईक सवारो ने सोने की चेन लूट कर फरार हो गये।*


 *अधिवक्ता के अनुसार दोपहर का खाना खाकर घर से बाहर निकले तभी तेज रफ्तार से बाइक संवारो ने गर्दन मे झपट्टा मारकर 2 तोला की सोने की चेन ले कर रफूचक्कर हो गये । काफी खोजबीन के बाद भी कुछ भी सुराग नहीं लगा है।*


*अधिवक्ता चंद्र शेखर तिवारी ने डायल 100 के साथ बर्रा थाने मे इस घटना की जानकारी दे दी है।*


 


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...