घर में चोरी करके हुआ था फरार... 24 घंटे के अंदर पुलिस ने लिया हिरासत में...

• बहरीन और दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 24 घंटे में चोर और चोरी का सामान पुलिस ने लिया अपनी हिरासत में।


8/10/19 घर में चोरी की वारदात को दिया था अंजाम चोरी कर लोग हुए फरार। थाना नरेला के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया में फेस 2 मेट्रो विहार होलंबी कॉलम दिल्ली जमाल के घर हुई थी चोरी, जिसके बाद पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर तफ्तीश शुरू करी।


लोगों का सहयोग और अपने सूत्रों की मदद से पुलिस ने दो व्यक्तियों को अपनी हिरासत में लिया जिनकी पहचान 1. अजय निवासी फेस टू मेट्रो विहार होलंबी कालन दिल्ली और 2. अनिल निवासी फेस टू मेट्रो विहार होलंबी कॉलोनी दिल्ली के रूप में हुई है।


चोरों के पास से एक सोने का नेकलेस, दो सोने के कान के बुंदे, सोने का मांग टीका, सोने की अंगूठियां और दो पेंडेंट बरामद किए गए।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...