दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 270000 की लूट को अंजाम देने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार।

*एक स्नैचर लूट को अंजाम देने वाले बदमाश को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल द्वारा किया गया गिरफ्तार।


*बदमाश के पास से सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल तीन जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।


*इस बदमाश कि गिरफ्तारी से 12 स्नेचिंग व लूट की वारदातों का खुलासा हुआ।


*270000 की लूट को दिया था अंजाम।


12/08/19 मनोज कुमार को उसके ही ऑफिस से चाकू लगाकर 270000 की लूट को दीया अंजाम। जिसकी शिकायत प्रेम नगर थाना दिल्ली में की गई।


दिनदहाड़े यह लूट होने के बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया जिसके बाद तकनीकी मदद और जमीनी स्तर पर और अपने सूत्रों के माध्यम से लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई।


टीम ने जितने भी बदमाश के छुपने के ठिकाने हो सकते थे सब पर छापेमारी करी दिल्ली,एनसीआर, यूपी वेस्ट और हरियाणा। जिसके बाद बदमाश बहुत करीब आकर पुलिस के हाथ से निकल गया।


पुलिस की मशक्कत जारी थी जिसके चलते 04/10/19 को सूत्र से पक्की खबर मिली कि बदमाश गंदा नाला रोड बुध विहार दिल्ली से निकलेगा जिसके बाद पुलिस ने अपना ट्रैप वहां बिछा दिया। 
जिसके बाद मोटरसाइकिल पर आ रहे शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया बदमाश की पहचान ऋषभ उम्र 22 निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली के रूप में हुई। 
ऋषभ ने पुलिस से बचने के लिए अपनी लोडेड पिस्टल निकाली पर हमला करने में कामयाब नहीं हो पाया क्योंकि तुरंत पुलिस ने उसके ऊपर काबू कर लिया और उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया।


पूछताछ करने पर ऋषभ ने बताया कि, इस लूट को उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। साथ ही लूट के उसके हिस्से में आए ₹60000 उसने लिए और वह मस्ती करने गोवा चला गया जहां उसने लूट के सारे पैसे खर्च करें।



गोवा से वापस आने के बाद उसने एक जगह से दूसरी जगह छिपना शुरू कर दिया कभी दिल्ली, एनसीआर, यूपी वेस्ट और गुड़गांव। 
और इलाके में वाहन चोरी और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया जिससे वह अपने रोजाना के खर्चे पूरे कर रहा था।


उसने कबूला कि वह 9 लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है कुल पहले के 11 मामलों में यह शामिल पाया गया है।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...