दिल्ली के मंडोली क्षेत्र की फैक्ट्री में लगी आग से कई घायल एक की मौत

दिल्ली के मंडोली क्षेत्र में फैक्ट्री में लगी आग से कई घायल एक की मौत
दिल्ली के मंडोली इंडस्ट्रियल एरिया में लगी फैक्ट्री में आग।
दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र मंडोली इंडस्ट्रियल एरिया खारा नंबर 61 सवोली खड्डा राधे राधे धरम कटें के पास मौजूद है फैक्ट्री आग लगने की सूचना प्राप्ति के बाद दमकल और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया।
घायलों की पहचान 1. रामाश्रय उम्र 25 निवासी अलीपुर मऊ, और 2. विकास उम्र 25 निवासी चार धानी देवरिया के रूप में हुई है।
अस्पताल में विकास को मृत घोषित कर दिया जबकि रामेश्वर भी 50% जल चुका है पुलिस तफ्तीश में जुटी, पुलिस का कहना है जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...