दिल्ली आउटर नॉर्थ डिस्टिक पुलिस ने एक बदमाश व चोरी का मोबाइल इस्तेमाल कर रहे लोगों को हिरासत में लिया।

पेट्रोलिंग के दौरान दिल्ली आउटर नॉर्थ डिस्टिक पुलिस ने बदमाश को गिरफ मैं लिया।


दिल्ली आउटर नॉर्थ डिस्टिक पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार।
पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को देख पुलिस ने पूछताछ करि जिसके बाद तलाशी पर पुलिस ने व्यक्ति के पास से एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
बदमाश की पहचान चंद्रकेश उम्र 32 निवासी कादी विहार नाथू पुरा दिल्ली के रूप में हुई है पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान पुश्ता रोड ईरान की दिल्ली में घूम रहे चंद्रकेश को अपनी हिरासत में लिया। और आगे की पूछताछ पुलिस कर रही है।



दिल्लीआउटर नॉर्थ डिस्टिक पुलिस ने एक सटोरी को अपनी हिरासत में लिया साथ ही उसके पास से 1140 रुपए सट्टे की पर्ची और एक डायरी बरामद कि। सट्टा खेलने आए युवक की पहचान जय वीर उम्र 22 निवासी ए ब्लॉक मुकुंदपुर पार्ट वन दिल्ली के रूप में हुई है।



दिल्ली आउटर नॉर्थ डिस्टिक पुलिस ने तीन आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया इन तीनों आरोपियों पर मोबाइल चोरी वह चोरी का मोबाइल इस्तेमाल करने का आरोप है। इन तीन आरोपियों में एक नाबालिग भी है।
1. एंटीक नेचर सेल ने एक 15 वर्षीय नाबालिग को चोरी का फोन इस्तेमाल करने के आरोप में अपनी हिरासत में लिया।


2. एंटी स्नैचिंग सेल ने एक प्रवीण निवासी सेक्टर 11 रोहिणी दिल्ली को अपनी गिरफ्त में लिया। प्रवीण का मोबाइल चोरी होने के बाद प्रवीण ने पुलिस को चोरी की कंप्लेंट दर्ज कराई जिसके बाद प्रवीण को उसका मोबाइल वापस मिल गया परंतु इसकी जानकारी प्रवीण ने पुलिस को नहीं दी जिसके चलते पुलिस ने चोरी का मोबाइल होने वास्ते माल करने के आरोप में प्रवीण को हिरासत में लिया है।


3. थाना भलस्वा डेरी के अंतर्गत थाना स्टाफ ने एक उपेंद्र मिश्रा उम्र 24 निवासी संजय कॉलोनी समय पुर बादली दिल्ली को अपनी गिरफ्त में लिया। उपेंद्र मिश्रा चोरी का मोबाइल इस्तेमाल कर रहा था पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ जारी की है।


 


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...