डिलीवरी ब्वॉय का सामान किया था चोरी, पुलिस ने लिया नाबालिग को हिरासत में...

• आउटर नॉर्थ दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग को किया गिरफ्तार।


• डिलीवरी बॉय जब एक बैंक से दूसरे बैंक में सामान डाल रहा था तो 27 पार्सल किए थे चोरी।


• चोरी कर चोर नहर में कूदकर हुए फरार।


09/10/19 कुछ लड़कों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम जिसके बाद पुलिस ने एक नाबालिग को किया गिरफ्तार।


सौरभ निवासी सेक्टर 28 रोहिणी दिल्ली जोकि ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय हैं। जो डिलीवरी करने सेक्टर 5 डीएसआईआईडीसी बवाना से बवाना गांव डिलीवरी करने दो नहर के बीच से जा रहा था। जब उसने रोड पर पड़ी झाड़ियां देखी तो उसने झाड़ियों को उठाकर सड़क के साइड किया जिसके बाद कुछ अज्ञात लड़कों ने उसके बैग से 27 पार्सल चुरा कर भाग निकले। जिसके बाद लड़के नहर द्वारा भागने में कामयाब रहे।


27 पार्सल में से तीन पार्सल लेटर और क्रेडिट कार्ड के थे एक पार्सल ओप्पो मोबाइल फोन का था दो पार्सल हाथ की घड़ी के थे एक बीयर्ड ऑयल का पार्सल था।
जिसके बाद पुलिस की मेहनत और खोज से जेल से छूटे कई व्यक्तियों के संपर्क में आकर और पुलिस ने अपने सूत्रों को और मुस्तैद कर कर छानबीन शुरू करें जिसके बाद एक नाबालिग को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया और पूछताछ करने पर और लड़कों का भी पता चला जिन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस पूछताछ कर चोरी करने वाले और शख्स को हिरासत में लेने का प्रयास कर रही है और पता कर रही है कि और किन-किन वारदातों को इन नाबालिग और युवकों ने मिलकर अंजाम दिया है।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...