धमकी को किया नज़रअंदाज़, तो गवानी पड़ी जान

धमकी को किया नज़रअंदाज़, तो गवानी पड़ी जान।
धमकी को किया नजरअंदाज गवानी पड़ी जान दिल्ली में बढ़ते अपराध के चलते दिल्ली के रोहिणी डिस्टिक से एक हत्या का मामला सामने आया है।
लड़ाई, धमकी और फिर हत्या।
दिल्ली की रोहिणी पुलिस ने 24 घंटे में एक ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझा ली है।
पुलिस ने कई जगह दबिश के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान, 1. मनीष उम्र 26 निवासी प्रेम नगर दिल्ली, 2. उदय उम्र 25 निवासी प्रेम नगर दिल्ली, 3. नीरज उम्र 19 निवासी प्रेम नगर दिल्ली के रूप में हुई है।
आशीष जो कि एक शॉप में वेटर का काम करता था जहां शराब लेने व पीने आए मनीष के पास पैसे कम पड़ जाने के बाद मनीष और उसके दो दोस्तों के साथ झगड़ा उसके बाद आशीष ने तीनों को पीटा और सड़क पर भी थप्पड़ मारा और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
जिसके बाद मनीष ने आशीष को धमकी दी कि वह उसको सबक सिखाएगा।
पुलिस ने मृतक के पिता से बात की तो पता लगा कि मृतक के पिता ने उसे घर से निकाल दिया था जिसके बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा था गर्लफ्रेंड से बात करने पर उसने बताया उसने आशीष को पुलिस को सूचना देने को कहा परंतु आशीष ने धमकी को हल्के में लिया।
जिसके बाद तीनों आरोपियों ने आशीष की दुकान में जाकर आशीष को गोली मार दी साथ ही आशीष के बड़े भाई को भी मारना चाहा पर इस प्रयास में वह असफल रहे, और घटनास्थल से भागने में सफल रहे।
पुलिस ने सीसीटीवी और जगह जगह छापामारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया साथ ही जिस हथियार से हत्या की गई थी उसे बरामद किया, पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया।



Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...