बुलंदशहर में सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को बस ने कुचला, सात की मौत


  • उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा

  • सात श्रद्धालुओं को बस ने कुचला, मौत


उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को बस ने कुचल दिया. इस हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई.


नरौरा गंगाघाट पर हुए इस दर्दनाक हादसे में सात श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में चार महिला और तीन मासूम बच्चे शामिल है. जानकारी के मुताबिक सभी श्रद्धालु वैष्णो देवी से दर्शन के बाद गंगा स्नान के लिए हाथरस से नरौरा घाट पर सड़क किनारे सो रहे थे. तभी ये घटना हो गई. सातों की मौके पर ही मौत हो गई.


वहीं घटना के बाद आरोपी बस ड्राइवर घटनास्थल पर बस को छोड़कर वहां से फरार हो गया है. घटना के बाद घटनास्थल पर भारी पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. वहीं मामले की जांच जारी है और फरार बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...