ब्लॉक विकास अधिकारी के दफ्तर के पास की सड़क बनती कूड़ा घर।

• राजधानी दिल्ली के साउथ वेस्ट डिस्टिक के ब्लॉक विकास अधिकारी के दफ्तर के पास की सड़क बन रही है कूड़ा घर।


• नहीं है शासन-प्रशासन को जनता की सेहत की परवाह।


• स्वच्छ भारत अभियान में सेंध लगाती दिल्ली की सड़कें।



यह है राजधानी दिल्ली के साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट का इलाका जहां पर ब्लॉक विकास अधिकारी का दफ्तर है उसी दफ्तर के पास किस तरह का और किस चीज का विकास हो रहा है यह आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं।



सड़क पर फैलती गंदगी से जनता की सेहत से किया जा रहा है खिलवाड़ शासन प्रशासन को नहीं है चिंता दिल्ली के नागरिकों की।



दिल्ली में विकास के नाम पर साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में कूड़े का विकास देखने को मिला और वह भी ब्लॉक विकास अधिकारी के दफ्तर के पास। जो कहना है आसपास में आते जाते लोगों को बहुत दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ता है पूरी सड़क गंदगी फैली हुई है, साथी सड़क की चौड़ाई भी कूड़े की वजह से कम हो गई है। और जो गंदगी पुणे से पनप रही है जो स्वास्थ्य का नुकसान हो रहा है आम जनता को वह अलग बात है। एलसीडी इसको नजरअंदाज कर रही है साथ ही शासन प्रशासन की अपनी आंखें मूंदे बैठा है।



यह तस्वीर दिखाती है के ब्लॉक विकास अधिकारी के दफ्तर के बाहर गजब विकास नहीं हो पाया है तो वह जिले का क्या ही हो अपने आप में एक सवाल है।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...