बेकरी में काम करने के बाद, करता था चोरी और लूट...

बेकरी में काम से साथ साथ दोस्त के साथ मिलकर, देता है लूट की वारदातो को अंजाम।
बेकरी मैं करता था काम ज्यादा पैसे के लिए अपने साथी के साथ मिलकर करता था मोबाइल स्नैच।
शाहदरा डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने दो सक्रिय नेचर कम ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, साथ ही चोरी के मोबाइल खरीदने वाले शख्स को भी हिरासत में लिया।



पुलिस ने तीन युवकों को अपने गिरफ्त में लिया है जिनकी पहचान 1. शोएब उम्र 26 निवासी ख़ारेजी खास जगतपुरी दिल्ली, 2. फिरोज उम्र 24 निवासी रानी गार्डन गीता कॉलोनी दिल्ली, 3. उस्मान उम्र 22 निवासी रानी गार्डन गीता कॉलोनी दिल्ली के रूप में हुई है।
गीता कॉलोनी क्षेत्र में कुछ समय से स्नैचिंग ऑटो लिफ्टिंग की वारदात काफी सक्रिय थी, जिसके चलते पुलिस भी काफी सक्रिय और मुस्तैदी से अपना काम कर रही थी, जिसके चलते पुलिस में अपने सूत्रों और जानकारी इकट्ठा कर जगह-जगह अपने इनफॉर्मर और ट्रैप लगाकर इन स्नैचरो की फिराक में थी, जिसके बाद पुलिस ने रानी गार्डन कट, लाहौर शास्त्री नगर के पास स्कूटी फॉर दो युवकों को रुकने का संकेत दिया इसके बाद, युवकों ने भागना चाहा और पुलिस ने उन्हें धर दबोचा, पूछताछ के बाद कई गाड़ी चोरी और मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा हुआ। शोएब और फिरोज मोबाइल लूटकर फैक्ट्री में काम करने वाले अरमान को चोरी का मोबाइल बेचा करते थे, जिसको बिक्री वाले अपने गांव या खुद इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने अरमान और फिर उसके पास से 8 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद करी। पुलिस का कहना है की पूछताछ पर और सूचनाएं प्राप्त हो सकती है।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...