बहनोई के साथ मिलकर करी प्रेमिका की हत्या।
उत्तर पूर्व क्षेत्र दिल्ली में एक ब्लाइंड मर्डर मामला सामने आया जिसे पुलिस ने सुलझा लिया है।
दिल्ली पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है जिन्न की पहचान 1. नौशाद अली उम्र 35 निवासी शास्त्री पार्क दिल्ली, 2. राजिक उम्र 28 निवासी नियर भूमिका एजेंसी राहुल विहार कादिम बिल्डर्स लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
29/09/19 दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र करावल नगर गंदे नाले के अंदर, सरदार पटेल स्कूल के पास एक महिला का शव बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया, और पुलिस ने शव को जीटीबी हॉस्पिटल दिल्ली पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव इतना गल चुका था की उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। पुलिस के प्रयास के बाद और घर घर जाकर लोगों से पूछने पर शव की पहचान शबनम (नाम बदला) उम्र 24 निवासी शास्त्री पार्क दिल्ली के रूप में हुई।
छानबीन के बाद नौशाद का संपर्क शबनम से मिला जिसके तहत नौशाद को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ जारी करी।
लंबी पूछताछ के बाद नौशाद ने बताया की वह 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है और शबनम भी उसकी छात्र रही है, जिसके बाद शबनम और नौशाद का कई सालो से संबंध था।
शबनम नौशाद से शादी करने के लिए कहती थी और बार-बार कह रही थी, जिसके बाद शबनम को नौशाद अपनी जिंदगी से हटाना चाहता था, जिसके चलते नौशाद ने शबनम को अपने घर बुलाया और अपने बहनोई राजिक के साथ मिलकर शबनम को मौत के घाट उतार दिया।
और लाश को बोरी में बांधकर एक इको कार से गंदे नाले में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को साथ ही गाड़ी को जिससे शव को लेजाया गया था अपनी गिरफ्त में लिया।