अवैध शराब तस्कर को 5 किलोमीटर गाड़ी से पीछा कर, 1 किलोमीटर दौड़ के पुलिस ने किया गिरफ्तार

• अवैध शराब तस्कर की गुप्त सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने ट्रैप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया।


• पुलिस में स्कूटी और तस्कर वे स्कूटी में मौजूद शराब को अपनी हिरासत में लिया।


दिल्ली आउटर नॉर्थ डिस्टिक पुलिस ने एक शराब तस्कर को अपनी हिरासत में लिया साथ ही तस्कर के पास से 150 क्वार्टर अवैध शराब बरामद करी।


पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि तस्कर शराब लेकर निकलेगा जिसके बाद पुलिस ने अपना ट्रैक बिछा दिया उपरांत पुलिस ने एक व्यक्ति को स्कूटी पर आता देखा व्यक्ति ने पुलिस को देख स्कूटी से भागना चाहा जिसके बाद पुलिस ने अपनी गाड़ी से उसका पीछा किया तकरीबन 5 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद तस्कर ने अपनी स्कूटी छोड़ दी और वह पैदल भागा जिसके बाद पुलिस कर्मी भी उसके पीछे पैदल भागे और 1 किलोमीटर के बाद पुलिसकर्मी ने उसको अपनी गिरफ्त में लिया।


पुलिस ने व्यक्ति के पास एक स्कूटी 150 क्वार्टर अपनी गिरफ्त मिली है शराब तस्कर की पहचान कृष्ण उम्र 38 निवासी गांव गोगा दिल्ली के रूप में हुई है।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...