9 साल का बच्चा जो पढ़ता है कक्षा 2 में। बालक के सर पर बंडा मारा विद्यालय के अध्यापक ने। जिसके बाद बच्चे के सिर पर खून आ गया।
यह घटना है दिल्ली के आउटर नॉर्थ दिल्ली में स्थित एक सरकारी एमसीडी स्कूल की 5 ए नरेला में है।
कक्षा के अध्यापक ने बच्चे के सर पे डंडा मार दिया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
डंडा सर पे मारने के बाद अध्यापक खून देख थोड़ा घबराए जिसके बाद पुलिस कारवाही से पहले अध्यापक स्कूल के प्रधानाचार्य से मिला पश्चात पुलिस कारवाही से पहले मामला शांत कर दिया गया।
बच्चा अपने नाना के साथ रहता है। और बच्चे के परिवार की तरफ से कोई लिखित में शिकायत नहीं दी गई। और जो वारदात की सूचना गई गई थी वह भी शिकायत वापस ले ली गई, जिसके बाद पुलिस कोई कानूनी कराही नहीं कर पाई।