आउटरनॉर्थ दिल्ली के एंटी स्नैचिंग सेल ने किया, वाहन चोर को गिरफ्तार।

• उधर दिल्ली पुलिस के एंटी स्नैचिंग सेल में एक वाहन चोर को अपनी गिरफ्त में लिया।


• चोर के पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई, पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस ने चोर को अपनी हिरासत में लिया।


• पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि यह चोर पहले भी तेरा चोरी की वारदातों में शामिल रहा है।


आउटर नॉर्थ दिल्ली के एंटी नेचर सैलरी एक वाहन चोर को अपनी गिरफ्त में लिया जिसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल और पूछताछ पर एक अन्य मोटरसाइकिल बरामद की गई। चोर की पहचान मनीष निवासी एसबी डेरी दिल्ली के रूप में हुई है।


पूछताछ करने पर मनीष ने बताया कि एक अन्य चोरी की मोटरसाइकिल जो थाना अलीपुर के अंतर्गत एक जगह खड़ी है सूचना प्राप्त करने के बाद पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल को अपनी हिरासत में लिया। 


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...