आउटर नॉर्थ डिस्टिक दिल्ली पुलिस ने 4120 क्वार्टर शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार।

• हाउ टू नॉर्थ डिस्टिक दिल्ली पुलिस के नारकोटिक्स सेल ने 4130 क्वार्टर अवैध शराब व तस्कर को अपनी गिरफ्त में लिया।


• क्वालिस गाड़ी में 80 पेटी शराब शाहबाद डेरी, बलवारा रेड लाइट से हेलीपोर्ट रोड रोहिणी दिल्ली से अपनी गिरफ्त में लिया।


आउटर नॉर्थ ईस्ट डिस्टिक पुलिस के नारकोटिक्स सेल ने 4120 अवैध शराब के क्वार्टर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है साथ ही जिस गाड़ी से शराब ले जाई जा रही थी उस गाड़ी को भी अपनी हिरासत में लिया।


पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब अपनी गाड़ी में ले जा रहा है जिसके बाद पुलिस ने शराब तस्कर शराब और गाड़ी को अपनी गिरफ्त में लिया शराब तस्कर की पहचान आशीष उम्र 21 निवासी हथोड़ा डिस्ट्रिक्ट सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई है।


आशीष के पास से 4000 अवैध शराब के क्वार्टर बरामद हुए साथी एक तस्कर को पुलिस ने और गिरफ्त में लिया है जिसके पास से 120 क्वार्टर बरामद किए गए। पुलिस की कानूनी कार्रवाई कर अपने गिरफ्त में तस्करों को लिया।


 


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...