आउटर नार्थ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने कई लुटेरों बदमाशों को किया गिरफ्तार।
1. लूट की वारदात देने वाले को पुलिस ने किया देसी कट्टे सही गिरफतार।
2. चोरी का मोबाइल खरीदने वाला पुलिस की गिरफ्त में।
3. दो चोरों को किया गिरफ्तार साथी बरामद की गई तो मोटरसाइकिल और एक कार।
1. अपराध को सक्रिय देखते हुए आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने जगह-जगह पिकेटिंग और पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। जिससे कई चौरस नेचर लुटेरों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
ऐसी ही एक बदमाश को लोडेड देसी कट्टे के साथ गिरफतार किया है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की बदमाश अवैध हथियार अपने साथ ले जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने अपनी मोहिम रोक टोक के अंतर्गत, आउटर पुलिस ने अपनी मुहिम रोक-टोक के अंतर्गत शाहबाद डेरी के पास से पंकज नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया जिसके पास से लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ पुलिस ने देसी कट्टा और पंकज को अपने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
2. आउटर दिल्ली के एंटीक नेचर सेल ने मोहम्मद सादिक उम्र 32 निवासी हैदरपुर को चोरी का मोबाइल खरीदने के आरोप में अपनी गिरफ्त में लिया और सादिक से पूछताछ जारी है।
3. दिल्ली पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया जिनके पास से चोरी की तो मोटरसाइकिल और एक कार बरामद हुई है। चोरों की पहचान चमन और ललित के रूप में हुई है। इब्राहीम पुलिस चौकी के पास चेकिंग के दौरान बाईक पर सवार दो युवकों ने पुलिस को देख कर भागना चाहा जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और बाइक के दस्तावेज मांगने पर पता चला बाइक चोरी की है कुल दो मोटरसाइकिल और एक कार बरामद की गई। पूछताछ जारी है।