आग लगने के बाद, फटा गैस सिलेंडर, कई लोगो की जुग्गिया जली

बीते शाम दीपावली के दिन लगभग 7:30 बजे के आसपास दिल्ली के नेब सराय इलाके में झुग्गियों में आग लग गई, आग के कारण 10 से 12 परिवार के कुल 50 से 55 सदस्य बेघर हो गए उनका सारा सामान रुपए पैसे जलकर खाक हो गए, 



बताया जा रहा है कि यह कल शाम 7:30 बजे के आसपास लगी और उसके बाद सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे जिसके कारण आग विकराल रूप ले लिया और सब कुछ जलकर खाक हो गया सभी लोग मूल रूप से बिहार के बताए जा रहे हैं जो छठ की सामान की खरीदारी कर चुके थे। और आज बिहार जाने वाले थे लेकिन उनका दीपावली के दिन सब कुछ जल गया है और वह बेघर हो गए हैं ।पीड़ितों का  कहना हैं कि उनको सरकारी मदद नहीं मिल पा रही है साथ ही पीड़ितों का आरोप है कि आग लगने के बाद समय पर फायर और पुलिस नहीं पहुंची जिसके कारण हम लोगों की अधिक क्षति हुई है अगर समय पर फायर की गाड़ी आ जाती तो शायद कुछ बच जाता 


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...