75 ज़िलों में अलग-अलग नोडल अफ़सर किये गए तैनात

*लखनऊ:-*



*सरकार ने की ज़िलों में तैनात बेलगाम अफ़सरों पर नकेल कसने की तैयारी*


*डीजी रैंक से लेकर डीआईजी रैंक के अफसरों को ज़िलों का प्रभारी अधिकारी बनाया गया*


*75 ज़िलों में अलग-अलग नोडल अफ़सर किये गए तैनात*


एडीजी एटीएस डी के ठाकुर को गोरखपुर का नोडल अफ़सर बनाया गया-


एडीजी डॉ भीम राव पुलिस एकेडमी, राजीव कृष्णा बुलंदशहर के नोडल अफ़सर बनाए गए-


डीजी इंटेलीजेंस भावेश कुमार सिंह लखनऊ के नोडल अफ़सर व डीजी जेल आनन्द कुमार आगरा के नोडल अफ़सर बनाए गए-


एडीजी अभियोजन आशुतोष पाण्डेय को प्रयागराज का नोडल अफ़सर बनाया गया-


एडीजी ज़ोन लखनऊ एस.एन.साबत को अयोध्या का नोडल अफ़सर बनाया गया-


डीजी ईओडब्लू आरपी सिंह को अलीगढ़ का नोडल अफ़सर बनाया गया-


डीजी भर्ती बोर्ड आर.के.विश्वकर्मा को फ़िरोज़ाबाद का नोडल अफ़सर बनाया गया-


एडीजी ज़ोन कानपुर प्रेम प्रकाश को फरूखाबाद का नोडल अफ़सर बनाया गया।।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...