वकीलों ने बाप बेटे को पीटा

कड़कड़डूमा अदालत की 54 कोर्ट के बाहर से बाप-बेटे को वकीलों का एक झुंड जबरन घसीटकर ले गया। आरोप है दोनों की जमकर पीटा और करीब तीन घंटे तक दोनों को बंधक बनाकर रखा गया। इसके बाद जबरन कुछ कागजों पर साइन कराए गए। पुलिस पर भी मदद नहीं करने का आरोप। दोनों बाप-बेटे फिलहाल हेडगेवार अस्पताल में। एक वकील ने इनसे सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे हैं पांच लाख रुपये। अदालत के आदेश पर जीटीबी एन्क्लेव थाने में मुकदमा दर्ज है। इसी मामले की सुनवाई पर कोर्ट गए थे बाप-बेटे...!


पीड़ित अब कड़कड़डूमा कोर्ट के बाहर की खड़े हैं, लेकिन 100 नंबर पर कॉल करने पर भी नहीं पहुंची पुलिस


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...