बिग ब्रेकिंग - *एक बार फिर शहर के चकेरी इलाके ने बनाई अपनी पहचान उत्तराखंड में । उत्तराखंड में चकेरी इलाके के पकड़े गए आधा दर्जन एटीएम हैकर व सरगना ।। एटीएम हैकरों का हब बन गया चकेरी इलाका अन्य प्रदेश में बना चुका है अपनी विख्यात पहचान । अन्य प्रदेश कर रहा ताबड़तोड़ गुड वर्क जबकि स्थानीय पुलिस मौन । पुलिस कार्यवाही न होने के चलते थाने के आस पास घूमते पाए जाते है ये एटीएम हैकर । उत्तराखंड पुलिस ने किया बड़ा खुलासा , करोड़ो के आस पास की रकम की बरामद । एटीएम हैकर सरकारी खजानों समेत बैंक को लगा रहे है आये दिन चूना*।
*बैंक को चूना लगाने के किसी हीरो लाइफ स्टाइल से कम नही जीते है ये एटीएम हैकर । महंगी गाड़ियों से घूमना इनका है पेशा*
*पूछताछ में चकेरी के कई एटीएम सरगनाओं के नाम आये व कई उत्तराखंड से फरार । उत्तराखंड पुलिस जल्द दे सकती है चकेरी में दबिश* ।