उत्तराखंड में चकेरी से पकड़े गए आधा दर्जन एटीएम हैकर

बिग ब्रेकिंग -  *एक बार फिर शहर के चकेरी इलाके ने बनाई अपनी पहचान उत्तराखंड में । उत्तराखंड में चकेरी इलाके के पकड़े गए आधा दर्जन एटीएम हैकर व सरगना ।। एटीएम हैकरों का हब बन गया चकेरी इलाका अन्य प्रदेश में बना चुका है अपनी विख्यात पहचान । अन्य प्रदेश कर रहा ताबड़तोड़ गुड वर्क जबकि स्थानीय पुलिस मौन । पुलिस कार्यवाही न होने के चलते थाने के आस पास घूमते पाए जाते है ये एटीएम हैकर । उत्तराखंड पुलिस ने किया बड़ा खुलासा , करोड़ो के आस पास की रकम की बरामद ।  एटीएम हैकर सरकारी खजानों समेत बैंक को लगा रहे है आये दिन चूना*। 


 *बैंक को चूना लगाने के किसी हीरो लाइफ स्टाइल से कम नही जीते है ये एटीएम हैकर । महंगी गाड़ियों से घूमना इनका है पेशा* 


*पूछताछ में  चकेरी के कई एटीएम सरगनाओं के नाम आये व कई उत्तराखंड से फरार । उत्तराखंड पुलिस जल्द दे सकती है चकेरी में दबिश* ।


Featured Post

19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में हुआ रेप

 ब्रेकिंग न्यूज़  19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में रेप हुआ आरोपी एलएनजेपी अस्पताल में टेक्नीशियन का काम करता है पुलिस ने आरोपी को...