*लखनऊ*
*3 सीडीओ पर करप्शन का मुकदमा चलाने की मिली मंजूरी*
*बलिया में तैनात रहे 3 सीडीओ पर मुकदमा चलाने की सरकार ने मंजूरी दी*
बलिया में हुए खाद्यान घोटाले का जिन्न 15 साल बाद बाहर आया
*सीडीओ राममूर्ति राम 21 जून 2002 से 14 अक्टूबर 2003 बलिया में तैनात*
*सीडीओ अश्वनी कुमार श्रीवास्तव 14 फरवरी 2004 से 11 अक्टूबर 2004 बलिया में तैनात*
*सीडीओ दीनानाथ पटवा 11 अक्टूबर 2004 से 4 दिसम्बर 2004*
सरकार ने इन तीनों अफ़सरो के ख़िलाफ़ करप्शन का मुकदमा चलाने की मंजूरी दिया है