सीडीओ पर करप्शन का मुकदमा चलाने की मिली मंजूरी*

*लखनऊ*



*3 सीडीओ पर करप्शन का मुकदमा चलाने की मिली मंजूरी*



*बलिया में तैनात रहे 3 सीडीओ पर मुकदमा चलाने की सरकार ने मंजूरी दी*



बलिया में हुए खाद्यान घोटाले का जिन्न 15 साल बाद बाहर आया



*सीडीओ राममूर्ति राम 21 जून 2002 से 14 अक्टूबर 2003 बलिया में तैनात*



*सीडीओ अश्वनी कुमार श्रीवास्तव 14 फरवरी 2004 से 11 अक्टूबर 2004 बलिया में तैनात*



*सीडीओ दीनानाथ पटवा 11 अक्टूबर 2004 से 4 दिसम्बर 2004*



सरकार ने इन तीनों अफ़सरो के ख़िलाफ़ करप्शन का मुकदमा चलाने की मंजूरी दिया है


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...