पलट कर भागे जब बदमाश, पुलिस ने किया गिरफतार।
दिल्ली के शाहदरा पुलिस ने पिकेटिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चार चोरी की स्कूटी बरामद की गई हैं।
दिल्ली के शाहदरा जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कूटी पर आ रहे दो युवकों को रुकने का संकेत दिया जिसके बाद वह युवक अपनी स्कूटी वापस मोड़ कर भागने की फिराक में थे जिसके चलते पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया युवकों की पहचान 1. परमजीत उम्र 24 निवासी कस्तूरबा नगर शाहदरा दिल्ली, 2. भगत राम उम्र 23 के वासी कस्तूरबा नगर दिल्ली के रूप में हुई है।
स्कूटी के दस्तावेज मांगने पर दोनों युवक फसे पूछताछ पर पता लगा स्कूटी चोरी की है साथ ही दोनों चोरों के अड्डे से तीन और चोरी की स्कूटी बरामद की गई। दोनों चोर पहले भी कई चोरियों में शामिल रहे हैं। परमजीत पर 8 मुकदमे और भगतराम पर 6 मुकदमे पहले दर्ज है और पूछताछ जारी है।