आज के इस दौर में जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बड़ रही है उसी रफ्तार से ऑन लाइन ठगी भी बढ़ती जा रही है। देश के हर राज्य में चाहे वो बड़ा हो या छोटा कोई भी आज के समय में इससे बचा नहीं है। ये ठगी करने वाले बदमाश पहले लोगो को लालच देते हैं और फिर कुछ लॉटरी आदि चिजो का लालच देके उनके बैंक खाते से रकम चंपत कर जाते हैं। एक चीज़ देखने को और मिली है कि ये ऑनलाइन ठगी करने वाले ज़दा तर थोड़े पिछड़े लोगो कोनापना शिकार करते हैं या उन लोगो को जो जियादा ऑनलाइन या टेक्नोलॉजी से नहीं जुड़े हैं।
जो लोग थोड़े से एक्टिव हैं वो इनसे बच जाते हैं। ऑनलाइन ठगी से बचे 3 लोगो से बात करी तो पता चला कि जब इंसान ठगी से बच जाता है तो वोथोड़ा मतलबी हो जाता है वो एं नहीं सोचता कि हम तो बच गए लेकिन यही काम अब वो दूसरी के साथ करेगा। सैकड़ों लोग पुलिस में शिकायत नहीं देते जिसके चलते ऐसे लोग पुलिस कि पकड़ में नहीं आ पाते। क्योंकि टेक्नोलॉजी पुलिस के पास भी है तो पुलिस अगर सक्रिय होकर काम करे तो ठगो को पकड़ा जा सकता है। यहां लोगो को जागरूक होना पड़ेगा। और जो भी वारदात होती है उसकी लिखित में अपने एरिया के पुलिस स्टेशन में शिकायत करनी पड़ेगी जिससे पुलिस अपना काम कर सके , पुलिस के आधिकारी से बात करके पता चला जनता पुलिस कंप्लेंट ही नहीं करवाती है जिसके चलते भी जो इस प्रकार के अपराध करते हैं वो फायदा उठा ले जाते हैं।
एंटी करप्शन इंडिया एक राष्ट्रीय दैनिक और साप्ताहिक समाचार पत्र है। एंटी करप्शन इंडिया समाचार पत्र की स्थापना वर्ष 2011 में हुई थी। यह समाचार पत्र भारत के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से माननीय है। यह समाचार पत्र समस्त देश व विदेश की खबरें साझा करता है। एंटी करप्शन इंडिया समाचार पत्र निष्पक्ष पत्रकारिता कर जनता तक सही खबरें पहुंचाता है। देश का सर्वाधिक लोकप्रिय समाचार पत्र। (भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ)
ऑन लाइन ठगी
Featured Post
19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में हुआ रेप
ब्रेकिंग न्यूज़ 19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में रेप हुआ आरोपी एलएनजेपी अस्पताल में टेक्नीशियन का काम करता है पुलिस ने आरोपी को...
-
दिनांक 23/ 12 /2024 क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन 2 मध्य क्षेत्र में भव्य आयोजन किया गया । इस आयोजन की *...
-
ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...
-
दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...
-
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मीडिया इंचार्ज अदनान अशरफ ने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर देश में जगह जगह हो रहे दंगे और हिंसा नई दिल्ली सम्भल...
-
कानपुर कई बार कुछ घटनाओं पर कई बड़े नामों पर आरोप लगाए जाते हैं वह आप कितने सही होते हैं यह जांच के बाद ही पता चल पाता है। ऐसा ही कुछ आरोप ...