निदेशक सूडा उमेश सिंह की बेटी उपासना का बयान.

लख़नऊ ब्रेकिंग....


निदेशक सूडा उमेश सिंह की बेटी हैं उपासना सिंह बयान....


राजीव सिंह का हमारे परिवार से कोई सम्बन्ध नहीं....


कभी हमारे घर नहीं आये...


माँ से कभी राखी नही बंदवाहि....


माँ अनिता सिंह बीमार थी तब भी देखने नहीं आए....


मैंने इनकी कभी अपने घर पर भी इनको नहीं देखा...


अब किसी पुरानी रंजिश की वजह से पुरानी खुंनश निकाल रहे हैं...


परिवार को बदनाम करने की वजह से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं,


खुद को अनिता सिंह का चचेरा भाई बनाने वाले राजीव सिंह पर लगाए आरोप.....


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...