नशे में डूबती राजधानी दिल्ली

नशे में डूबती राजधानी दिल्ली,
हमारा देश भारत विश्व में वैसे तो सबसे यंग देश है। वहीं देश में काफी बड़े स्तर पर देश के युवा नशे कि चपेट में आते जा रहे हैं। जिसके चलते हम सोच भी नहीं सकते देश का भविष्य क्या होगा, सिगरेट , शराब के आलावा हीरोइन, इस्मैक आदि भी देश में उपलब्ध है।
हम आज बात कर रहे हैं राजधानी दिल्ली की जहा अक्सर जो ज़्यादा अपराध वाले क्षेत्र हैं वाहा युवकों में नशे का उपयोग देखने को मिलता है। दिल्ली से स्मैक (ड्रग) ख़तम हो गई थी परन्तु अब कई साल या के सकते हैं 12,15 साल बाद स्मैक नशे का सेवन करते  युवाओं को देखा जा सकता है। 
इतने वर्षों के बाद स्मैक ड्रग कहा से दिल्ली वापस आईं, ओर इसपर जब पहले अंकुश लगा था तो अब ये कैसे वापस आई ये अपने आप में एक सवाल है।..
ये जो आप तस्वीर देख रहे हैं ये नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के नंद नगरी क्षेत्र की है जहा युवक बिजली घर, शौचालय, पार्क आदि जगह पे स्मैक का नशा करते पाए जाते हैं। 
दिल्ली में पुलिस से जाड़ा सक्रिय अपराधी और नशा विक्रेता दिखाई पड़ रहे हैं।
ये नशे के पदार्थ कहा से कैसे दिल्ली में आ रहे हैं यह एक सवाल है।
ये युवक अपराध को जन्म देते हैं और समाज में अपराधिक चीज़े फैलाते हैं।


Featured Post

19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में हुआ रेप

 ब्रेकिंग न्यूज़  19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में रेप हुआ आरोपी एलएनजेपी अस्पताल में टेक्नीशियन का काम करता है पुलिस ने आरोपी को...