कोकीन के साथ पकड़ा गया नाइजीरियन, भारत में रेह रहा है अवैध..

कोकीन के साथ पकड़ा गया नाइजीरियन, भारत में रेह रहा है अवैध..


कोकीन के साथ पकड़ा गया नाइजीरियन, भारत में रेह रहा है अवैध..
दिल्ली की साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद, दिल्ली में रह रहे एक नाइजीरियन निवासी को अपनी गिरफ्त में लिया।
युवक के पास से 6 ग्राम कोकीन बरामद हुई, युवक की पहचान चिबुईके माईकल उम्र 20 के रूप में हुई है।
पूछताछ करने पर पता चला इस युवक का पासपोर्ट और वीजा भी मान्य नहीं है।
फिलहाल पुलिस ने मेहरोली थाने में केस दाखिल कार लिया है।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...