खुलेआम चल रहा है फर्जी आईडी और ठगी का काम

खुलेआम चल रहा है जाली आईडी और लोगो को ठगने का काम...


एंटी करप्शन इंडिया के रिपोर्टर ने इसकी पड़ताल की और इस केंद्र में हो रही उगाही का पता लगाया। यह पंजीकरण केंद्र कानपुर में शास्त्री नगर ज्ञान निकेतन स्कूल के पास चल रहा है।



खबर उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर की है। जहां आधार संशोधन पंजीकरण केंद्र के अंदर फर्ज़ी आईडी बनाई जा रही है, साथ ही लोगो से पैसा की ठगी की जा रही है। 


ऐसे ही एक ठगी और फर्ज़ी आईडी के शिकार हुई मोहम्मद अयूब खान। जिन्हें अपने आधार कार्ड में नाम के प्रिंट में करेक्शन करवाना था प्रिंट में नाम मो॰ अयूब खान है जिसको बदल कार मोहम्मद अयूब खान करवाना था। इस करेक्शन के लिए कोई और सरकारी आईडी जिसके ऊपर पूरा नाम प्रिंट ता फिर क्षेत्र के विधायक, सांसद या गजटेड ऑफिसर के लेटर हेड पर लिखवा कर दिया जाता है। परंतु इस पंजीकरण केंद्र में यह कोई भी डॉक्यूमेंट मान्य नहीं है।


कृष्णा ग्राहक सेवा केंद्र में यह लेटर या अन्य सरकारी बैंक की पासबुक को वैद्य नहीं, कृष्णा ग्राहक सेवा केंद्र ने मोहम्मद अयूब खान की एक फर्जी आईडी बना डाली, जिसकी एवज में उनसे पैसे मांगे गए और आधार कार्ड में नाम ठीक कराने का आश्वासन दिया गया। और उसके भी पैसे मांगे गए।


सूत्रों ने बताया इस केंद्र में फर्ज़ी मार्क शीट भी बनाई जटी है।


लोगों से बात करने पर पता चला है की सोयो की तादात में लोग अपने आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि पैसे देकर इस केंद्र में बनवाते हैं। जो सरकारी प्रक्रिया है उसके विपरीत जाकर इस केंद्र में लोगो से पैसे की उगाही करी जाती है। और शासन प्रशासन को इसकी खबर तक नहीं।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...