कैसे उमड़ी भीड़, जब मंदिर पहुंचे आई.पी.एस रॉबिन हिबू...

कैसे उमड़ी भीड़ जब मंदिर पहुंचे आई.पी.एस रॉबिन हिबू।
कहा जाता है दिल्ली दिल वालों का शहर है, दिल्ली वालों का दिल बड़ा होता है ऐसे ही एक शख्स हैं आईपीएस रोबिन हिबू।



वैसे ही आईपीएस रॉबिन हीबू दिल्ली के तो नहीं है लेकिन दिल के मामले में बहुत उदार दिल रखते हैं। ऐसा ही एक नज़ारा आज दिल्ली के तिलक नगर के एक मंदिर में नज़र आया।



लोग कहते है आईपीएस रोबिन हिबू बहुत निर्मल, सरल, मानवीय देखने को मिले हैं। आईपीएस रोबिन व्हिबू वैसे दिल्ली पुलिस में (एडीजी) स्पेशल कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं। लेकिन इनके अंदर है खास बात यह है कि यह आज भी जमीन से जुड़े हैं, लोगों से जुड़े हैं।
आईपीएस रोबिन हिबू का मानना है अगर‌ लोगो की सेवा करनी है तो लोगो से जोड़ना होगा, और लोगो से जुड़ा रहना बहुत जरूरी है। जिसकी वजह से रॉबिन हिबू लोगों के बहुत चाहिते हैं।



आईपीएस रॉबिन हीबु समाज और जनता के लिए पुलिस सेवा के साथ साथ हेल्पिंग हैंड संस्था के साथ भी सक्रिय है। जिससे लोगो में रॉबिन हिबू की लोगो में प्रियता बनी हुई है।
जिसका एक उदाहरण दिल्ली तिलक नगर के एक मंदिर में देखने को मिला, भगवान के दर्शन करने पहुंचे आईपीएस रोबिन हिबू जब मंदिर पहुंचे तो लोगों की भीड़ वहां उनसे मिलने उमड़ आई, और लोगो ने उन्हें बहुत स्नेह और सम्मान दिया। इन लोगों में कुछ वह लोग भी थे जो आईपीएस रॉबिन हिबू को उस दौर से जानते हैं जब वह एसीपी थे। और वही इसमें लोगों के अंदर देखने को मिला।
लोगों ने कई पुरानी बातें साझा करी, अपने अन्य परिवार के सदस्यों से मुलाकात कराई और अपने बच्चों को रॉबिन हिबू के काम और कैसे लोगों की करते हैं मदद इसके बारे में बताया।



लोगों ने चाय नाश्ते का भी प्रबंध किया, यह सब देख आईपीएस रॉबिन हिबू भी भावुक हुए और बातचीत के दौरान आईपीएस रॉबिन हिबू ने कहा यह सब मेरे लिए बहुत गहरा स्पर्श है, के इतने साल बाद भी लोगों को मैं याद हूं और मेरे काम याद है। आईपीएस रोबिन हिबू ने कहा कि मैं आशा करता हूं, एक दिन मैं अपने राज्य अपने देश की सेवा करके, देश, राज्य और लोगों के जीवन को और खुशहाल बना सकूं।


 


 


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...