दिनांक 26.09.19 को प्र0नि0 सीसामऊ श्री सन्तोष कुमार आर्य, प्र0नि0 बजरिया श्री राममूर्ति यादव, थाना चमनगंज फोर्स व स्वाट टीम के साथ जरीब चैकी चैराहे पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी, मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि जे0के0 काॅटन मिल के पास थानाक्षेत्र बजरिया व चमनगंज में हुई चोरी के माल का बटवारा दो व्यक्ति कर रहे है जिन्हे जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है, इस सूचना पर समय लगभग 03ः00 बजे पुलिस पार्टी मौके पर पहॅुची तो वहा मौजूद दो व्यक्ति पुलिसपार्टी को देखते ही भागने लगे जिनको ललकारते हुये पीछा किया गया तो दोनो बदमाश पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर गये। दोनो घायल बदमाशों को पुलिस हिरासत में लिया गया। घायल बदमाशों से नाम पता पूंछा गया तो *अपना नाम 1.राजेश बाथम पुत्र स्व0 प्रकाश बाथम नि0 गुमटी नं0 05 मकान नं0 119/84 थाना फजलगंज कानपुर नगर 2.मोहम्मद फिरोज उर्फ अजमेरी पुत्र मकबूल अहमद नि0 नाजिरबाग थाना बेकनगंज कानपुर नगर बताया। घायल बदमाशों के विरूद्ध जनपद व गैर जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, नकबजनी, लूट, हत्या का प्रयास, गैगस्टर एक्ट व एनडीपीएस एक्ट आदि के लगभग डेढ दर्जन से अधिक मुकद्में पंजीकृत है और अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। घायल बदमाश में राजेश बाथम डी-86 गैग का सक्रिय लीडर है। बदमाशों के कब्जे से तमंचा, कारतूस व विभिन्न चोरियों के जेवरात बरामद हुये है।* घायल बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा में उर्सला अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*बरामदगी-*
1. 02 अदद तमंचा 315 बोर।
2. 06 अदद जिंदा व 02 अदद खोखा कारतूस
3. 03 हार पीली धातु, 04 कंगन पीली धातु, 02 कड़े पीली धातु, 03 अंगूठी पीली धातु, 05 जोड़ी कान के झुमके पीली धातु, 02 कान के झाले पीली धातु, 01 बेंदा पीली धातु, 01 चेन पीली धातु, 01 सफेद मोती माला पीली धातु, 01 नथुनी पीली धातु, 01 सफेद काॅच की माला मय पीली धातु, 03 चूडी पीली धातु मय काॅच के नग, 02 कड़े पीली धातु मय काॅच के नग, 01 अंगूठी पीली धातु मय काॅच नग, 01 कान की बाली पीली धातु, 01 जोडी कान के कुड़ल पीली धातु मय नग, 01 कान की वाली पीली धातु मय नग, 02 अंगूठी सफेद धातु, 01 कंठी माला सफेद धातु।
4. 15,000/-रू0 नगद।
5. 01 लोहे का साबड।
*गिरफ्तार अभियुक्त राजेश बाथम का आपराधिक इतिहासः-*
01. मु0अ0सं0 निल/14 धारा 41/414 भादवि थाना बर्रा कानपुर नगर।
02. मु0अ0सं0 474/14 धारा 457/380/411 भादवि थाना बर्रा कानपुर नगर।
03. मु0अ0सं0 564/14 धारा 457/380/411 भादवि थाना बर्रा कानपुर नगर।
04. मु0अ0सं0 499/14 धारा 457/380/411 भादवि थाना बर्रा कानपुर नगर
05. मु0अ0सं0 167/14 धारा 457/380/411 भादवि थाना चमनगंज कानपुर नगर
06. मु0अ0सं0 898/13 धारा 21/22 एनडीपीएस थाना कल्याणपुर कानपुर नगर
07. मु0अ0सं0 103/07 धारा 147/307 भादवि थाना अनवरगंज कानपुर नगर
08. मु0अ0सं0 107/07 धारा 21/22 एनडीपीएस थाना अनवरगंज कानपुर नगर
09. मु0अ0सं0 112/07 धारा 467/468/414/411 भादवि थाना अनवरगंज कानपुर नगर
10. मु0अ0सं0 23/08 धारा 21/22 एनडीपीएस थाना अनवरगंज कानपुर नगर
11. मु0अ0सं0 171/07 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना अनवरगंज कानपुर नगर।
12. मु0अ0सं0 23/08 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना बजरिया कानपुर नगर।
13. मु0अ0सं0 594/14 धारा 401 भादवि थाना बजरिया कानपुर नगर।
14. मु0अ0सं0 148/11 धारा 307 भादवि थाना नजीराबाद कानपुर नगर।
15. मु0अ0सं0 151/11 धारा 18/20 एनडीपी एक्ट थाना नजीराबाद कानपुर नगर।
16. मु0अ0सं0निल/11 धारा-41/411 भादवि थाना नजीराबाद कानपुर नगर।
17. मु0अ0सं0 140/11 धारा 457/380/411 भादवि थाना नजीराबाद कानपुर नगर।
18. मु0अ0सं0 114/11 धारा-356/411 भादवि थाना नजीराबाद कानपुर नगर।
*गिरफ्तार अभियुक्त मो0 फिरोज उर्फ अजमेरी का आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 163/14 धारा 307 भादवि थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव।
2. मु0अ0सं0 94/18 धारा 307 भदवि थाना रायपुरवा कानपुर नगर।
3. मु0अ0सं0 97/18 धारा 3/25शस्त्र अधि0 थाना रायपुरवा कानपुर नगर।
4. मु0अ0सं0 439/19 धारा 392/411 भादवि थाना छावनी कानपुर नगर
5. मु0अ0सं0 निल/19 धारा 3/4 गुण्डा अधि0 थाना चकेरी कानपुर नगर