जला डाली आसपास खड़ी 10 गाड़ियां
दिल्ली के द्वारका जिले में एक अजब गजब वारदात सामने आई है, जिसमें दो युवकों ने आसपास खड़ी 10 गाड़ियों को ही आग लगा डाली, जिसमे चार पहिया और दो पहिया शामिल हैं। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर दोनों युवकों को गिरफतार किया।
द्वारका डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान आकाश उम्र 19 और कुलदीप उम्र 30 के रूप में हुई है। खंजवाला थाने के अंतर्गत क्षेत्र में जब ये वारदात हुई पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच पूछताछ शुरू कर दी परंतु कोई चश्मदीद गव्हा नहीं मिला, उसके बाद छानबीन और गुप्त सूत्रों से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्त में लिया साथ ही तकरीबन 8 अपराधिक मामलों में शामिल रहे आरोपी की भी गिरफ्तारी हुई।
दोनो आरोपी नशे का सेवन करते हैं, पूछताछ के बाद आरोपियों ने कबूला कि इस वारदात को अंजाम देने के पीछे एक बदले की भावना थी, एक लड़की से छेड़छाड़ के आरूप में आकाश 20 दिन जेल रहा , जेल से बाहर आने के बाद पब्लिक से और पुलिस से बदला लेने को भावना से आकाश ने अपने साथी के साथ मिल कर इस घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपियों के घर के एक देसी कट्टा साथ 2 ज़िंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने पूछताछ से 8 और अपराधिक मामलो मे कुलदीप को दोषी पाया। और पूछताछ कार कानूनी कारवाही की