इटावा-जी आर पी पुलिस को मिली बड़ी सफलता। सीओ जी आर पी रवि कांत पराशर के नेतृत्व में इंस्पेक्टर जी आर पी इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम ने ट्रेन से चोरी करने वाले 2 शातिर चोरों को किया गिरिफ्तार। भरथना स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1 से किया गया गिरिफ्तार। इसके पास से चोरी के जेवरात बरामद किए गए। सीओ रवि कांत ने बताया शातिर चोर 6 महीने में लगभग 60 चोरियों की बात कबूल कर रहे है। ये मूलतः ट्रेन में खिड़की से चेन छीनने या महिलाओं के पर्स छीन कर भाग जाते थे साथ ही इनके गिरोह के लोग यात्रियों के सामान के आगे खड़े हो जाते थे और बाकी के लोग पीछे से सामान पर हाथ साफ कर देते थे।