हत्यारोपियों की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप।
राठगाव नवीपुर रोड पर दोनो को रास्ते मे घेर कर की गई हत्या,
कुछ समय पहले दोनो मृतकों ने मिलकर की थी विजय सिंह की हत्या। कोर्ट से जमानत पर थे मृतक हत्यारोपी।
मृतक बच्चा सिंह व संजय सिंह माती कोर्ट कानपुर देहात जाते समय हत्या की रंजिश ने दोहरे हत्याकांड को दिया गया अंजाम,
हत्या कर आरोपी मौके से हुए फरार,
दोनों मृतक हत्या के मामले में जा रहे थे कोर्ट ।
मौके पर पहुची पुलिस ने आनन फानन में दोनों मृतकों के शवों को जिला अस्पताल भेजा,
थाना घाटमपुर क्षेत्र के गांव गिरसी के पास जिला कानपुर देहात वार्डर की घटना,