गौशाला के भीतर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली

धर्म और भक्ति के नाम पर कैसे होती है पैसे की वसूली।
कैसे लोगो को भ्रमित कर लोग चला रहे हैं अपना कारोबार।
मंदिर व गैशाला के भीतर, पार्किंग के नाम पर लोगो से वसूले जाते हैं पैसे। राजधानी दिल्ली में श्री श्याम गौशाला पता 4 बेला रोड नियर मोनेस्ट्री सिविल लाईन दिल्ली है।
इस गैशला के बाहर पार्किंग का बोर्ड लगा है जिसके बाद लोग अपनी गाड़ी पार्क करने गौशाला चले जाते है। गाड़ी पार्क करने के बाद पार्किंग स्लिप नहीं दी जाती, पार्किंग स्लिप की जगह दान स्लिप दि जाती है। जिसमे 20 रुपए 2 विलर के लिए बाध्य है। अब यहां सवाल ये उठता है कि दान पर्ची पार्किंग की पर्ची नहीं है। और दान देना श्रधा का मामला है कोई 5 रुपए भी से सकता है कोई 500 भी। लेकिन सवाल यह है कि दान कि पर्ची देकर पार्किंग के पैसे क्यों वसूले जा रहे है।
बात करने पर पार्किंग के एक सदस्य ने बताया कि यहां ऐसे ही चलता है। कई सालो से चल रहा है एमसीडी पार्किंग बंद होने के बाद हम लोगो ने पार्किंग स्टार्ट कर दी। जबकि यहां कोई पार्किंग स्लिप नहीं दि जाती ना इस राशि का कोई हिसाब है। धर्म और आस्था के ठेकेदारों ने कई तरह के दुकानें चालू कर ली है जिसका एक उदहारण यह है।


Featured Post

19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में हुआ रेप

 ब्रेकिंग न्यूज़  19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में रेप हुआ आरोपी एलएनजेपी अस्पताल में टेक्नीशियन का काम करता है पुलिस ने आरोपी को...