गन पॉइंट पर बैंक लूटने आए  बदमाश

गन पॉइंट पर बैंक लूटने आए  बदमाश,भीड़ की मदद से पुलिस ने मोके पर धर दबोचे।


मामला दिल्ली के शाहदरा जिले के  फर्श बाजार के सेंट्रल बैंक के अंदर का है यहाँ दो बदमाश हथियारों के साथ बैंक के अंदर  दाखिल होते है,


सब को गन पॉइन्ट पर ले लेते है एक कस्ट्मर से 10,लाख रुपये का बैग छीन कर  भागने लगते है कुछ कदमो की दुरी पर ही  भीड़,व पुलिस कर्मी  एक लुटेरे को पकड़ लेते है, मौक़े पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस भी सही टाइम पर आई जिस से एक बड़ी बारदात होते होते,बच।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...