नंद नगरी इलाके के कुख्यात बीसी आसिफ को सीमापुरी पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किया गिरफ्तार! दोनों ओर से हुई पांच राउंड फायरिंग! दो पिस्टल और भारी तादात में कारतूस बरामद!
मर्डर, डकैती, लूट समेत 40 से ज्यादा मामलों में रहा शामिल, लंबे समय से यूपी के गरिमा गार्डन में रह रहा था, यूपी सरकार ने इनाम कर रखा था घोषित, अपनी पत्नी का भी किया था मर्डर