दिल्ली नरेला में चली अंधाधुंध गोलियां

दिल्ली के नरेला से इस वक्त एक बड़ी खबर आरही है जहाँ नरेला के लामपुर मोड़ पर 10 से 15 बदमाशो ने चलाई 25 से 30 राउंड गोलिया । विरेन्दर मान उर्फ काले पर चलाई गोलिया ।
दिल्ली के आउटर नरेला मैं क्राइम रुकने का नाम नही ले रहा है जिसके चलते आये दिन कोई न कोई घटना को अंजाम दिया जाता है ।दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ का कहना है कि ये गैंगवार है और गोगी गिरोह का इसमे हाथ हो सकता है क्योकी ये गिरोह ही ऐसे ताबड़तोड़ गोलियां चलता है और स्थानीय पुलिस इससे जमीनी विवाद बता रही है ।
विरेन्दर मान उर्फ काले पर भी 13 आपराधिक मामले दर्ज है इसलिए स्पेशल स्टाफ का कहना है ये गैंगवार भी हो सकता है 
अभ नरेला पुलिस और स्पेशल स्टाफ  मामले की जांच मैं जुट गए है।


Featured Post

19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में हुआ रेप

 ब्रेकिंग न्यूज़  19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में रेप हुआ आरोपी एलएनजेपी अस्पताल में टेक्नीशियन का काम करता है पुलिस ने आरोपी को...