दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 50लाख की चोरी

दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में दिन दहाड़े हाई प्रोफाइल अपार्टमेंट में रहने वाले मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लाइंसेस कंपनी के कंट्री मैनेजर और कॉलेज प्रोफेसर दम्पति के घर से करीब 50 लाख की चोरी।


 


दिल्ली पुलिस की नई नई योजनाओं और पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी राजधानी दिल्ली में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है, ताज़ा घटना आउटर नार्थ जिले के शाहबाद डेरी थाना इलाके की है जहाँ बीते कल दिन दहाड़े एक पॉश रेजिडेंट सोसाइटी से रहने वाले मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिकस एप्लाइंसेस कम्पनी के कंट्री मैनेजर और कॉलेज प्रोफेसर दम्पति के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये कैश और ज्वेलरी समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए। 4 संदिग्ध लोग कॉरिडोर में लगे CCTV कैमरे में हुए कैद,
फिलहाल शाहबाद डेरी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी:- 


टीवी स्क्रीन पर चल रही सीसीटीवी कैमरे कि इन तस्वीरों को आप भी गौर से देखिए, कैमरे में कैद हुए यह संदिग्ध वही लोग हैं जिनके ऊपर रोहिणी की इस पॉश अपार्टमेंट में दिनदहाड़े घुस कर घर से 50 लाख से ज्यादा की चोरी का शक है। दरअसल दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 29 में बनी रोहिणी हाइट्स नाम की रेजिडेंट सोसायटी जोकि काफी पॉश मानी जाती है और इसमें काफी हाई प्रोफाइल लोग रहते हैं। साथ ही इस सोसायटी के दोनों मेन गेट्स पर 4-4 गार्ड्स 24 घण्टे तैनात रहते हैं, और तो और सोसायटी के लगभग सभी जगह CCTV कैमरे भी लगे हुए हैं। बावजूद इसके बीते कल यहाँ एक फ्लैट में चोरी हो गयी। जहाँ चोरों ने दिन दहाड़े घर का ताला तोड़कर घर मे रखे करीब 12 लाख रुपये कैश, 70 तोले सोना और कई किलो चांदी समेत कई महंगे मोबाइल और घड़ियों समेत करीब 2500 US डॉलर पर  हाथ साफ कर दिया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। वहीं कुछ संदिग्ध लोग कॉरिडोर में लगे CCTV कैमरे कैद जरूर हुए हैं। 



चोरी होने वाले घर के मालिक मोहम्मद इमरान उमर एक निजी मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिकस की कंपनी में बतौर कंट्री मैनेजर हैं और उनकी वाइफ़ कालेज में प्रोफेसर हैं साथ ही 2 बच्चे हैं जो स्कूल जाते हैं और हर रोज़ सुबह करीब 9 बजे तक ये सभी अपने अपने काम पर चले जाते है। लेकिन बीते कल दोपहर में जब महिला प्रोफेसर कालेज से अपने घर लोटी तो उनके होश उड़ गए क्योंकि उनके घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था, साथ ही घर में गख सारा कैश और कीमती सामान भी गयाब था। जिससे उन्हें समझ में आ गया के उनके घर मे चोरी हो गयी है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को माले की जानकारी दी और मोके पर पहुँची पुलिस और क्राइम टीम ने फिंगर प्रिंट्स ले लिए हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगो में दशहत का माहौल है और अब लोग काफी डरे सहमे हुए हैं।


 


बरहाल घर के बाहर कॉरिडोर में लगे CCTV कैमरे में 4 संदिग्ध लोग आते जाते दिख रहे हैं और शक है कि शायद इन्ही लोगो ने वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल शाहबाद डेरी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। और CCTV फुटेज के आधार पर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है। पर हैरानी की बात है कि आखिर इतनी चौकसी होने के बाद भी आखिर चोरों ने कैसे इस वारदात को अंजाम दे दिया। वहीं पिछले कई दिनों से दिल्ली में लगातर हो रही आपराधिक वारदातों ने भी दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इसीलिए अब लोग दिल्ली में अपने आप को हर जगह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।


 


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...