डिजिटल इंडिया की सच्चाई

डिजिटल इंडिया, क्या वक़ाई में बन पाया हुआ डिजिटल इंडिया? डिजिटल इंडिया बनाने और बनने कि होड़ में सब लगे हैं, लेकिन आज भी वेब साइट्स डाउन रहती है। ऐसी ही एक सकारी रेलवी साइट आई.आर.सी.टी.सी IRCTC है जिसपे लोग रेलवे टिकट बुक होते हैं। जैसे ही तत्काल टिकिट का समय शुरू होता है साइट डाउन रहती है जबतक टिकट पूरे ना हो जाए। तब तक साइट अप नहीं होती, ये कैसा डिजिटल समय आया जो सिर्फ नाम का डिजिटल रेह गया। ना लोगो को इंटरनेट स्पीड मिलती है ना  कुछ तकनीकी सुविधाए। सिर्फ काम का नाम रेह गया है।


Featured Post

19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में हुआ रेप

 ब्रेकिंग न्यूज़  19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में रेप हुआ आरोपी एलएनजेपी अस्पताल में टेक्नीशियन का काम करता है पुलिस ने आरोपी को...